Gwalior News: लोकायुक्त ने भवन निर्माण की अनुमति देने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत लेते निगम कर्मचारी को किया गिरफ्तार

Rashtrabaan

ग्वालियर, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है हर दिन सरकारी कर्मचारी लोकायुक्त की टीम के हत्थे चढ़ता जा रहा है, मंगलवार को फिर एक बार लोकायुक्त की टीम ने निगम कर्मचारी को 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया दरअसल निगम कर्मचारी भवन निर्माण की अनुमति देने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। लोकायुक्त की टीम ने अपनी यह कार्यवाही मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में की है, जहां डीडी नगर निवासी पूर्व सैनिक की शिकायत पर लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार ग्वालियर के डीडी नगर इलाके में रहने वाले राकेश सिंह सिकरवार भूतपूर्व सैनिक हैं। उनका डीडी नगर में प्लॉट भी है और अपने प्लॉट पर भवन निर्माण की अनुमति के लिए उन्होंने नगर निगम के जोन क्रमांक आठ में आवेदन किया था। जहां अधिकारी उत्पल सिंह द्वारा 30 हजार रिश्वत की डिमांड की गई थी। बाद में 15 हजार में सौदा तय हुआ था, जिसके लिए पांच हजार का भुगतान पूर्व में कर दिया गया था और बाकी के 10 हजार के लिए राकेश सिंह को गोले का मंदिर चौराहे पर बुलाया गया था। इसके पहले फरियादी ने मामले की पूरी जानकारी लोकायुक्त को दी थी। गोले का मंदिर चौराहे पर नेक्सा शोरूम के पास निगम कर्मचारी विवेक तोमर द्वारा जैसे ही केमिकल लगे हुए रिश्वत के 10 हजार लिए गए। वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने कर्मचारी विवेक तोमर को रंगे हाथों दबोच लिया। बाद में लोकायुक्त की टीम उन्हें लेकर गोले का मंदिर थाने लेकर पहुंची और जरूरी कानूनी कार्रवाई की गई।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!