देखे वीडियो : भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष के साथ हुई हाथापाई, इंदौर की बताई जा रही घटना

Rashtrabaan
Highlights
  • चुनाव के पहले संगठन की हो रही किरकिरी
  • अपने आपको लोकप्रिय बताने वाले वैभव की हो रही जगहंसाई

भोपाल (राष्ट्रबाण)। भारतीय जनता युवा मोर्चा में अब सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं। मोर्चा के कार्यकर्त्ता अपने ही नेताओं से मारपीट और हाथापाई करने पर उतारू हैं। उन पर लगाम लगाने का साहस प्रदेशाध्यक्ष वैभव पावर ( State President BJYM vaibhav pawar ) में भी नहीं, खुलेआम कार्यकर्त्ता जूतम पैजार को अंजाम दे रहे हैं। 

- Advertisement -

सोशल मिडिया में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमे भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष के साथ हाथापाई होना बताया जा रहा है।  यह घटना इंदौर की बताई जा रही हैं जिसमे अपने कार्यकर्ताओं के साथ वैभव पावर खाना खाने एक होटल में गए हुए थे।  जहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ और कार्यकर्ताओं के बीच में झड़प हो गई।  वीडियो में प्रदेशाध्यक्ष वैभव पावर अपने आपको बचाते हुए भागते नजर आ रहे है। जानकारों की माने तो कार्यकर्ताओं के आक्रोश के कुछ चपाटे वैभव को भी पड़े जिसके बाद वह घटना स्थल से भाग खड़े हुए। उक्त वीडियो की पुष्टि राष्ट्रबाण नहीं करता। 

- Advertisement -

सौगात मिश्रा से हुई मारपीट सूत्रों की माने तो भाजयुमो के कार्यक्रम के बाद प्रदेशाध्यक्ष के साथ कार्यकर्त्ता खाना खा रहे थे तब ही वहा कुछ कार्यकर्त्ता वैभव पंवार से मिलने आये। सौगात मिश्रा (City President Saugat Mishra) ने शुभेंदु गौड़ (shubhendu-gaur) के परिवार को लेकर कुछ टिप्पणी कर दी थी, जिससे वे आक्रोशित हो गए और तू-तड़ाक के बाद स्थिति मारपीट तक पहुंच गई।  इस बीच गौड़ समर्थक भी कार्यक्रम में पहुंच गए और सौगात मिश्रा को पीट डाला

- Advertisement -

विधायक की दावेदारी कर रहे थे वैभव : बता दें की भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष वैभव पावर ( Vaibhav pawar ) आगामी विधानसभा में विधायक की दौड़ में शामिल हो रहे थे।  जिसके चलते उनके द्वारा क्षेत्र में युवा चौपाल का आयोजन का अपनी सक्रियता बढ़ाई जा रही थी।  लेकिन युवाओ ने वैभव की इस चौपाल से दूरी बना कर उनकी लोकप्रियता का जवाब दे दिया।  वैभव की युवा चौपाल में संगठन के पदाधिकारियों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी, उसके पश्चात् भी युवा एकत्रित नहीं होते थे।  

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!