Gwalior News: ग्वालियर के लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज में फूड पॉइजनिंग से स्टूडेंट्स बीमार, 100 से अधिक छात्र अस्पताल में भर्ती, 11 छात्र गम्भीर

Rashtrabaan

    ग्वालियर, राष्ट्रबाण। फूड पॉइजनिग के मामलों में दिन प्रतिदिन इजाफा देखा जा रहा है। इसी बीच ग्वालियर में भी फूड पॉइजनिग के मामले ने हड़कम्प मचा दिया है। दरअसल यहां के प्रतिष्ठित खेल संस्थान लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज ऑफ फिजिकल में फूड पॉइजनिंग से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए हैं। दरअसल मंगलवार देर रात अचानक खाना खाने के बाद छात्रों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत शुरू हुई। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। एक के बाद एक स्टूडेंट की तबीयत बिगड़ने से कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पाकर कॉलेज के वाइस चांसलर और हॉस्टल वार्डन मौके पर पहुंचे और अन्य कर्मचारियों की मदद से बीमार छात्रों को हॉस्पिटल भेजना शुरू किया। देर रात तक लगभग सौ से ज्यादा फूड प्वाइजनिंग के शिकायर स्टूडेंट अस्पताल में भर्ती कराए जा चुके हैं। इनमें से एक दर्जन छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    खराब पनीर खाने से हुए बीमार..

    बताया गया है की मेस में मंगलवार रात डिनर में मटर पनीर की सब्जी बनी थी और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यहां खराब पनीर खाने के कारण ही स्टूडेंट बीमार हुए हैं। प्रबंधन के अनुसार 100 बच्चों को उपचार के लिए भर्ती किया है। पहले संस्थान में बने हेल्थ सेंटर में उनका उपचार कराया, लेकिन हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की हालत और बिगड़ गई। उसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराने के सिलसिला शुरू हुआ। फूड पॉइजनिंग से ज्यादातर लड़कियां बीमार हुई हैं।एलएनआईपीई के रजिस्ट्रार अमित यादव ने बताया है कि फूड सैंपल लिया गया हैं। जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

    error: Content is protected !!