Sidhi News: सीधी पेशाब कांड में सियासत तेज..गृहमंत्री का बयान-आरोपी के अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर

Rashtrabaan
Highlights
  • कमलनाथ ने कहा,सत्ता का नशा चढ़ गया है..

सीधी,राष्ट्रबाण। सीधी जिले में हुए पेशाब कांड के बाद अब सियासत गरमा गई है। एक तरफ जहां गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोपी के अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाने की बात कही है , तो वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा है कि सियासत का नशा चढ़ा हुआ है। लेकिन इस पूरे मामले में मंगलवार देर रात पेशाब कांड करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उस पर एनएसए भी लगाई गई है। गौरतलब है की भाजपा कार्यकर्ता आरोपी प्रवेश शुक्ला को सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला के पूर्व विधायक प्रतिनिधि बताया जा रहा है । जिसके बाद से ही राजनैतिक गलियारों में तीखी बहस चल रही है। हालाकि केदारनाथ शुक्ला ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है। वहीं प्रवेश शुक्ला को आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में मंगलवार रात करीब दो बजे गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को सीधी पेशाब कांड पर कहा कि कृत्य बहुत घृणित और निंदनीय था। कानून अपना काम कर रहा है। ये भाजपा की सरकार है यहां कानून का राज है। घटना सामने आने के बाद तत्काल मुख्यमंत्री जी के कहने पर एनएसए की कार्रवाई और कानूनी कार्रवाई कर दी थी, उसे रात में गिरफ्तार कर लिया गया है। अतिक्रमण पर बुलडोजर भी चलेगा।

- Advertisement -

कमलनाथ का पटलवार: क्या भाजपा पर सत्ता का नशा चढ़ गया…
वहीं, सीधी के पेशाब कांड पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कह कि ‘आज मेरा मन मध्यप्रदेश के आदिवासी भाई बहनों के अपमान की घटनाओं से बहुत दुखी है। सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता के पेशाब करने का वीडियो देखकर रूह कांप जाती है। क्या सत्ता का नशा इस कदर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे। यह घटना आदिवासी अस्मिता पर प्रहार है। यह घटना टंट्या मामा और बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों का अपमान है। यह घटना मध्यप्रदेश के करोड़ों आदिवासी भाई बहनों का अपमान है। मैं शिवराज सरकार को चेतावनी देता हूं कि आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद करें। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आदिवासी समाज के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिला कर रहेगी।’

- Advertisement -

क्या था पूरा मामला….
बता दें, आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला नौ दिन पुराना है, जो कि वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया है। बताया जा रहा है कि सीधी जिले के कुबरी बाजार में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक बैठा था। प्रवेश शुक्ला ने नशे की हालत में उसके ऊपर पेशाब कर दी। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। कांग्रेस ने भी पूरे मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ग्राम कुबरी के रहने वाले प्रवेश शुक्ला पूर्व में विधायक प्रतिनिधि थे। वर्तमान में वे सक्रिय बीजेपी कार्यकर्ता हैं। प्रवेश शुक्ला सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी सीधी अंजुलता पटले ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद हम इसकी जांच कर रहे हैं कि इस वीडियो में कौन है?

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!