ग्वालियर, राष्ट्रबाण। ग्वालियर में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, दरअसल उक्त वीडियो में संतोष पटेल नाम के डीएसपी अपराधियों से सवाल जवाब करते हुए दिखाई दे रहे हैं। संतोष पटेल अपने अलग अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं। अपराधियों से सवाल-जवाब के दौरान डीएसपी ने थाने के बाहर जब पूछा कि गुंडा बनने के क्या फायदे हैं, तो अपराधियों ने हाथ जोड़ लिए और उल्टा जवाब देते हुए कहा कि गुंडा बनने के फायदे नहीं बल्कि नुकसान है। अपराधियों ने बताया कि गुंडा बनने के बाद वो कई चीजों से परेशान हैं। अपराधियों के अनुसार, गुंडा बनने के बाद उन्हें चुनाव में भाग लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। संतोष पटेल ने पूछा कि गुंडा बनने के क्या फायदे हैं तो इसका जवाब देते हुए अपराधियों ने जो कहा वो सबको सुनना चाहिए। इसको सुनने के बाद शायद कोई अपराध करने की ना सोचे। अपराधियों ने गुंडा बनने के नुकसान बताते हुए कहा कि गुंडा बनने के बाद बहुत सी परेशानियों के सामना करना पड़ता है। अपराधियों ने बताया कि इस दौरान आप अपना कोई काम नहीं कर पाते हैं।
गुंडा बनने के बाद बार-बार बुलाया जाता है थाने…
अपराधियों ने गुंडा बनने के नुकसान के बारे में बात करते हुए कहा कि गुंडा बनने के बाद उन्हें थाने पर बार-बार बुलाया जाता है इसलिए वो अपना काम नहीं कर पाते हैं। इस दौरान डीएसपी संतोष पटेल ने एक से पूछा कि क्या लोगों को गुंडा बनना चाहिए? इस पर जवाब देते हुए एक ने कहा कि नहीं लोगों को गुंडा नहीं बनना चाहिए। इस दौरान एक दूसरे अपराधी से सवाल करते हुए डीएसपी ने पूछा कि क्या गुंडा बनना चाहिए तो उसने कहा कि नहीं गुंडा बनने का कोई अच्छा नतीजा नहीं है।