ग्वालियर, राष्ट्रबाण। बुधवार को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मना रहा है। इसी बीच ग्वालियर में एक खुशखबरी को स्वयं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है। दरअसल सिंधिया ने बताया है कि ग्वालियर को ‘सिटी आफ म्यूज़िक’ का तमगा मिला है। सिंधिया ने खुद इसके लिए जून के महीने में UNESCO को एक चिट्ठी लिखी थी। जिसके बाद अब यूनेस्को ने ग्वालियर को ‘सिटी आफ म्यूज़िक’ का तमगा दे दिया है। केंद्रीय मंत्री ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस राज्य के लोगों को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, ‘मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश खासकर ग्वालियर-वासियों के लिए एक गौरव भरा ऐतिहासिक पल! मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि यूनेस्को द्वारा ग्वालियर को ‘सिटी ऑफ़ म्यूजिक’ की मान्यता दी गई है। यह उपलब्धि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय व केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के साथ मिलकर किये गए अथक प्रयासों का परिणाम है। ग्वालियर की यह उपलब्धि विश्व पटल पर मध्य प्रदेश की एक नई पहचान स्थापित करेगी और विकास व रोज़गार के नये द्वार खोलेगी। सभी प्रदेश वासियों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि की अनंत बधाई तथा स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’
संगीतकार बैजू बावरा और तानसेन की वजह से मिली मान्यता…
बताया जा रहा है कि ग्वालियर को यह तमगा संगीतकार बैजू बावरा और तानसेन की वजह से मिला है। सिटी ऑफ म्यूजिक का ताज मिलने के बाद अब विश्व भर में ग्वालियर को एक नई पहचान मिलेगी। अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम ग्वालियर में हो सकेंगे और इससे क्षेत्र में पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा। यूनेस्को ने महानिदेशक ऑद्रे अजोलो ने 55 ऐसे शहरों की सूची जारी की है जिसे यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में शामिल किया गया है। इस सूची में ग्वालियर के हिस्से यह बेमिलास उपलब्धि आई है।
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने दी बधाई…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने एक्स के जरिए अपने संदेश में लिखा है, ‘मध्यप्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। विकास की नित नई ऊंचाइयों को छू रहा हमारा मध्यप्रदेश अमृतकाल में देश के संकल्पों को साकार करने में अहम योगदान दे रहा है। मेरी कामना है कि यह राज्य प्रगति के पथ पर यूं ही निरंतर अग्रसर रहे।’