Gwaliore News: हाइवे पर मासूम की रोंगटे खड़े कर देने वाली मौत, पार्षद की भतीजी को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत

Rashtrabaan

ग्वालियर, राष्ट्रबाण। आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहना के टीकला में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसे जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। दरअसल यहां पर 1 साल 11 माह की मासूम (सानवी) की दर्दनाक मौत का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी देखने के बाद मासूम की मौत ने पुलिस अफसर को भी झकझोर के रख दिया है। घटना 14-15 अगस्त की दरमियानी रात 2 बजे की है जब घर के आंगन में दादी के साथ सो रही मासूम जब नहीं मिली तो गांव में हंगामा मच गया। बच्ची का चाचा बलवीर सिंह पार्षद है। कुछ ही मिनट में एसएसपी राजेश सिंह चंदेल, एसडीओपी घाअीगांव संतोष पटेल सहित कई अफसर गांव पहुंच गए। पहली नजर में मामला अपहरण का समझ आ रहा था, क्योंकि इतनी छोटी बच्ची कहीं जा नहीं सकती थी। पुलिस ने सर्चिग शुरू की तो करीब ढाई घंटे बाद घर से 100 मीटर दूर हाइवे पर मासूम मृत पड़ी मिली। उसको चोट लगी थी जो किसी वाहन की टक्कर की थी। पार्षद के घर पर लगे CCTV कैमरे खंगाले तो उसमें मासूम जाते हुए भी दिख रही है। दरअसल यह पूरा मामला ग्वालियर के मोहना के टीकला इलाके में आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे (शिवपुरी लिंक रोड) का बताया जा रहा है। यहां पर एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई है। असल मे टीकला से पार्षद बलवीर सिंह की भतीजी और उनके भाई संदीप पुत्र बद्रीप्रसाद प्रजापति की 1 साल 11 माह की बेटी सानवी घर में सभी की चहेती थी। संदीप की पत्नी कैंसर हास्पिटल ग्वालियर में स्टाफ नर्स है। संदीप का ईंट भट्‌टा है। रात को बच्ची अपने दादी-दादा के साथ आंगन में सोती थी। 14-15 अगस्त की रात 2 बजे बच्ची दादा-दादी के पास से कब गायब हो गई पता ही नहीं चला। जब 3 बजे संदीप के पिता की नींद खुली तो उन्होंने बच्ची को वहां नहीं देखा तो परेशान हो गए। संदीप को नींद से जगाकर बताया। इसके बाद गांव में बच्ची की तलाश शुरू हो गई। इतनी छोटी बच्ची खुद कहीं जा नहीं सकती थी इसलिए मामला अपहरण का भी लगा। जिस कारण तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो मामला गंभीर समझते हुए तत्काल बच्ची की तलाश शुरू कर दी। सारे पॉइंट अलर्ट कर दिए गए। ढाई घंटे बाद 100 मीटर दूरी पर मासूम का शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
जब पुलिस ने सानवी के चाचा पार्षद के घर में लगे CCTV कैमरे खंगाले तो उससे सारी तस्वीर साफ हो गई। बच्ची खुद ही गेट खोलकर जाते हुए दिख रही है। वह पहले घर से निकलती है। उसके बाद हाइवे की तरफ दौड़ती हुई जाती है। डिवाइडर तक पहुंचती है और फिर लौटकर आती है। इसके बाद वह फिर जाती है और इस बार डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ पहुंच जाती है और यहीं एक ट्रक से कट लगने से उसकी मौत हो जाती है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!