Indore News: भेरुघाट पर हुआ भीषण सड़क हादसा,बस और ट्राले की भिड़ंत में ड्राइवर की मौत, 11 लोग गंभीर

Rashtrabaan

इंदौर, राष्ट्रबाण। भेरूघाट में लगातार सड़क दुर्घटना देखने को मिल रही है। ताजा मामला सोमवार देर रात देखने को मिला जहां पर दो ट्राले और बस की टक्कर में 11 लोग गंभीर घायल हुए हैं। टक्कर इतनी भयावह थी की ट्राला पलटकर सड़क के दूसरी ओर गिर गया। हादसे में एक ट्राले के ड्राइवर की मौत की सूचना है। सभी को उपचार के लिए देर रात ही इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा ओवरटेकिंग के चलते होना बताया गया है। सिमरोल पुलिस के मुताबिक ओंकारेश्वर की ओर जा रहे दो ट्राले ओवरटेक के दौरान आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्राला चट्टान में जा घुसा जबकि दूसरा खाई में पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों ट्राले और बस एक लाइन में चल रहे थे। इसी दौरान बस भी एक ट्राले से टकरा गई। इस हादसे में परचून से लदे ट्राले के ड्रायवर सांरग वानखेडे की केबिन में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बस में बैठे करीब 11 यात्री सहित 15 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में 11 लोग निजी टूरिस्ट बस में सवार थे जो ओंकारेश्वर से लौट रहे थे।

- Advertisement -

कैबिन में फंस गया था ट्रक ड्राइवर…

- Advertisement -

हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर कैबिन में ही फंस गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे कैबिन काटकर निकाला। अन्य गंभीर घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया।

- Advertisement -

घण्टो लगा रहा जाम..

- Advertisement -

हादसा होने के बाद भेरुघाट पर लंबे समय तक जाम लगा रहा। पुलिस टीम ने वाहनों को रास्ता देकर मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। इस रास्ते पर अक्सर ही हादसे होते हैं और इसके बावजूद प्रशासन और जिम्मेदार उचित कदम नहीं उठा पा रहे हैं। पिछले हादसों के बाद सांसद शंकर लालवानी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने यहां सुधार की बात कही थी लेकिन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रास्ता भी इतना संकरा है कि दो वाहन बहुत मुश्किल से निकल पाते हैं। दोनों तरफ गहरी खाई है और हादसे के बाद कई बार वाहन खाई में भी गिर जाते हैं।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!