8 अप्रैल से होगी ऑनलाइन बुकिंग
देहरादून. राष्ट्रबाण। केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा आठ अप्रैल से शुरू होगी। आईआरसीटीसी जल्द ही हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट का लिंक जारी करेगा।
तैयारियां पूरी कर ली गई है
प्राप्त सूचना के मुताबिक आगामी दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही हेली सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा। सूत्रों की मानें तो केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा से हेली सेवा का संचालन किया जाएगा। वहीं, आईआरसीटीसी के द्वारा हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग आठ अप्रैल से की जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण व आईआरसीटीसी ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है। जल्द ही यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन बुकिंग हेतु वेबसाइट का लिंक जारी किया जाएगा।
पंजीकरण होना अनिवार्य
गुप्तकाशी से केदारनाथ तक का किराया 8533 रुपए , सिरसी से केदारनाथ धाम तक 6061 रुपए किराया जबकि फाटा से केदारनाथ तक 6063 रुपए किराया तय किया गया है। इसमें प्रति यात्री के आने-जाने का किराया शामिल है। बता दें कि हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग के लिए यात्रा पंजीकरण होना अनिवार्य है।