दिल्ली में बस कंडक्टर ने चलती बस में हेल्पर को मारी गोली, मामूली सी बात पर हो गया कत्ल

Rashtrabaan

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। दिल्ली में मामूली सी बात पर बस कंडक्टर ने चलती बस में अपने हेल्पर की गोली मारकर हत्या कर दी। दरअसल दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच चलने वाली प्राइवेट बस में हुए वारदात के बाद पुलिस ने 26 साल के कंडक्टर और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है किसी बात पर झगड़े के दौरान हेल्पर रूप सिंह यादव (45) ने गाली दे दी, जिसके बाद कंडक्टर अमित पटेरिया ने उसे गोली मार दी। सराय काले खान बस टर्मिनल के पास हुए वारदात के बाद कंडक्टर और ड्राइवर ने नई कहानी भी रची लेकिन उनकी पोल खुल गई। डीसीपी (साउथ ईस्ट) राजेश देव ने बताया कि ड्राइवर की पहचान आजाद खान के रूप में हुई, जिसने देसी पिस्टल को यमुना खादर में छिपाने में मदद की और पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि गोली बाहर से किसी ने चलाई। उन्होंने पुलिस को बताया कि किसी ने बाहर गोली चलाई जो एक खुली खिड़की से अंदर आई और हेल्पर को लग गई। यह तब हुआ जब बस सराय काले खान फ्लाइओवर से कश्मीरी गेट की तरफ जा रही थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने खुलासा किया कि हेल्पर और कंडक्टर के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस दौरान यादव ने कंडक्टर को गालियां दी। इससे क्रोधित होकर पटेरिया ने ड्राइवर के केबिन से पिस्टल निकाला और यादव पर गोली चला दी, जो उस वक्त ड्राइवर की केबिन में था। गोली यादव की छाती से घुसी और बांह के नीचे से निकल गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!