जोधपुर, राष्ट्रबाण। इनकम टैक्स द्वारा जोधपुर में रावत ग्रुप के ठिकानों पर रेड कार्यवाही की गई है। रावत ग्रुप के रावत होटल और स्वीट्स ग्रुप के यहां छापे की कार्रवाई की गई है। टीम ने ग्रुप के जयपुर और जोधपुर के दोनों ठिकानों पर एक साथ रेड की। समूह के मथानिया स्थित फार्म हाउस और जोधपुर में स्थित होटल पर भी तलाशी ली जा रही है। कार्रवाई में इनकम टैक्स के 20 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। दरअसल सोमवार दोपहर को आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग की ओर से कई टीमों ने रावत होटल और स्वीट ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। जोधपुर में पब्लिक पार्क के पीछे होटल और मथानिया में फार्म हाउस पर रेड चल रही है। कार्रवाई दिनभर जारी रह सकती है। टीम यहां पर रिकॉर्ड का सर्वे कर रही है।इनकम टैक्स की टीम को आय की अनियमितता की जानकारी मिली थी। इस पर सोमवार को जयपुर और जोधपुर में कल 6 जगहों पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की गई। रावत स्वीट्स के बारे में इनकम टैक्स को पहले भी शिकायत मिली थी। जिसमें हुई जांच में पता चला कि अकाउंट्स में हेरफेर किया गया है। इसको लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टेक्निकल ने टीम से सर्वे भी करवाया। आरोप प्रमाणित होने पर सोमवार को टीम सर्वे करने पहुंची।