थम गया पांचवें चरण का शोर ; 49 सीटें, 695 उम्मीदवार, राजनाथ से राहुल तक की सीट पर चुनाव

Rashtrabaan

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार आज शाम पांच बजे थम गया. इस चरण में 49 सीटों पर 20 मई को मतदान होना है. सबसे अधिक सीटें उत्तर प्रदेश में हैं. इस सूबे की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जिन पर कुल 144 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. पांचवें चरण के लिए एक संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या 14 है. जिन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, उनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत कई हाई-प्रोफाइल चेहरे भी शामिल हैं.

ये हैं खास चेहरे

उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट इस चुनाव में एक चर्चित सीट बनी हुई है. यहां से भाजपा की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव मैदान में हैं. भाजपा नेता के सामने सपा ने रविदास मेहरोत्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है. 

राहुल गांधी: उत्तर प्रदेश की जिन सीटों की सबसे ज्यादा चर्चा होती है, उनमें से एक रायबरेली लोकसभा सीट भी है. कांग्रेस ने काफी इंतजार के बाद रायबरेली से राहुल गांधी को चुनाव मैदान उतारा है. भाजपा ने यहां दिनेश प्रताप सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. 

स्मृति ईरानी: केंद्रीय मंत्री और अमेठी की मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी एक बार फिर भाजपा के टिकट पर यहां से मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस ने नामांकन के आखिरी दिन गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाया. बसपा ने यहां नन्हे सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है.

चिराग पासवान: बिहार में हाजीपुर लोकसभा सीट इस चुनाव की चर्चित सीटों में शुमार है. यहां से एनडीए की तरफ से लोजपा (आर) के चिराग पसवान चुनाव मैदान में हैं. राजद ने हाजीपुर सीट पर शिवचंद्र राम को टिकट दिया है. शिवचंद्र विधायक और बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. 

उमर अब्दुल्ला: कश्मीर की बारामुला सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके चलते यह सीट खास हो गई है. उमर के सामने महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी से फैयाज अहमद हैं. पिछले चुनाव में यह सीट नेशनल कॉन्फ्रेंस के अकबर लोन ने जीती थी. 

error: Content is protected !!