Indor News: देर रात तक बिना अनुमति रेस्टॉरेंट में छलक रहे थे जाम

Rashtrabaan
Highlights
  • आबकारी विभाग ने की छापेमार कार्यवाही, रेस्टॉरेंट किया सील
  • होटल संचालक सहित 9 पर मामला दर्ज

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में देर रात आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। भोपाल के रेस्टोरेंट वाइट ऑर्चिड में देर रात तक जाम छलकाए जा रहे थे। जहां आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी। यहां बिना अनुमति रेस्टोरेंट में शराब परोसी जा रही थी। कार्यवाही के बाद आबकारी विभाग ने रेस्टॉरेंट को सील कर दिया है। वहीं होटल संचालक सहित 9 युवकों पर मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार टाइगर विचरण क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार चलाया जा रहा था। वाइट ऑर्चिड रेस्टोरेंट में बिना अनुमति शराब बेची जा रही थी। सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी। जहां जमकर शोरशराबा हो रहा था। तो वहीं डीज की धुन के साथ शराब पार्टी चल रही थी। आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए रेस्टोरेंट को सील कर दिया है। वहीं होटल संचालक सहित मौके पर शराब पी रहे 9 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!