इंदौर, राष्ट्रबाण। इंदौर के एक स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब छात्र ने स्कूल में तलवार लेकर पहुँच गया। यहीं नही तलवार लेकर पहुँचे स्टूडेंट द्वारा स्कूल में तोड़ फोड़ भी मचाई गई है। ऐसे में यहां के टीचर द्वारा छात्र की शिकायत पुलिस थाने में की गई जिसके बाद पुलिस ने स्टूडेंट् के पिता पर भी मामला दर्ज किया है। दरअसल पूरा मामला इंदौर के लसूडिया इलाके के भारती बाल मंदिर स्कूल स्कीम नंबर 114 की है। पुलिस ने छात्र के घर की तलाशी के दौरान घर से तलवार मिलने पर उसके पिता पर भी आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यहां स्कूल प्रशासन की ओर से अजय पावड़े की शिकायत पर 15 साल वर्षीय स्टूडेंट पर तलवार लेकर स्कूल आने ओर धमकाने के साथ तोड़फोड़ करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। अजय पावड़े ने पुलिस को बताया कि जब वह मंगलवार को स्कूल में थे। तब स्कूल का स्टूडेंट जो पीछे बस्ती में रहने वाला स्टूडेंट वहां मंगलवार की सुबह तलवार लेकर पहुंचा। वह स्कूल में मौजूद अन्य स्टूडेंट से मारपीट करने लगा। इसके बाद स्कूल के फर्नीचर, पंखे और सीसीटीवी कैमरों पर तलवार मारकर नुकसान पहुंचाया। अजय ने पुलिस को बताया कि आरोपी छात्र पढ़ाई की बात कहने पर उत्तेजित हो जाता है। वह सभी टीचर्स और स्टाफ से अभद्रता से पेश आता है।