Indore News: इंदौर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में लगे पोस्टर

Rashtrabaan
Highlights
  • लिखा- हमारी सहजादीयों के कदम बहकाए जा रहे, उनके दिल और दिमाग को बरगलाया जा रहा

इंदौर, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में एक मौलाना द्वारा सफाई मित्र को अपशब्द कहने और उनकी गिरफ्तारी के बाद मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पोस्टर चिपकाए गए है। शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र सदर बाजार में पोस्टर लगे है। पोस्टर पर लिखा है कि हमारी सहजादीयों के कदम बहकाए जा रहे हैं उनके दिल और दिमाग को बरगलाया जा रहा है। बच्चियों पर नजर रखें, उन्हें समझाएं। पोस्टर में मोबाइल को भी जिम्मेदार बताया गया है। मुस्लिम युवतियों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी गई है। मामला इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है। इंदौर के सभी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों खजराना, चंदननगर, बम्बई बाजार, सदर बाजार, जूना रिसाला में पोस्टर लगे हैं। बता दें कि इंदौर शहर के चंदन नगर इलाके के रहने वाले मौलाना शादाब खान का सफाई मित्रों पर आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह यह कहते हुए दिख रहा है कि अब हम अपनी बहन-बेटियों और भाभियों को कचरा डालने नहीं देंगे और कहेंगे कि हम पैसा भरते हैं और कचरे का टैक्स भरते हैं तो तेरे मुंह पर और 60 रुपए मारेंगे। 2 रुपए रोज के हिसाब से, लेकिन कचरे की डलिया तू उठाकर डालेगा। हमारी बहन बेटियां गाड़ी में कचरा नहीं डालेंगी।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!