Indore News: इंदौर में छात्रों ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर निकाली रैली, बैकलॉग पदों को भरे जाने की मांग को लेकर निकाला पैदल मार्च

Rashtrabaan

इंदौर, राष्ट्रबाण। इंदौर में आज छात्रों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला यहां छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन कर किया साथ हीं पैदल मार्च निकाला। दरअसल एग्री अंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले कृषि विभाग के बैकलॉग पदों को भरे जाने की मांग को लेकर डी डी गार्डन से कलेक्ट्रेट तक छात्र रैली निकाली गई। बता दें हाल ही में 21 एवं 22 जुलाई को आयोजित कृषि विभाग की ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा में बैकलॉग पदों को जोड़ने की मांग में यह रैली निकाली गई है। छात्रों का कहना है कि सरकार द्वारा खुले मंच से 1 लाख पदों पर भर्ती करने का लगातार ऐलान किया जाता है लेकिन बैकलॉग पदों को लेकर खुले तौर पर धांधली की जा रही है। मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा सिर्फ युवाओं और जनता को ठगने के लिए है। यह आशीर्वाद यात्रा जब आदिवासी बेल्ट झाबुआ अलीराजपुर क्षेत्र में पहुंचेगी तो वहां पर आदिवासी युवाओं द्वारा खुलकर विरोध किया जाएगा। छात्रों की मांग है कि बैकलॉग पदों को 21 एवं 22 जुलाई को आयोजित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी परीक्षा में सम्मिलित करें। युवाओं द्वारा निकाली जा रही रैली जैसे ही पालसिकर चौराहे पर पहुंची वैसे ही पुलिस ने रोक दिया है। अर्धनग्न प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है। पुलिस का कहना है की अर्धनग्न प्रदर्शन न करें। पुलिस का कहना है कि अर्धनग्न प्रदर्शन करने कि परमिशन नहीं दी गई थी। पुलिस की समझाइश के बाद रैली में शामिल सभी युवाओं ने पुनः कपड़े पहन लिए हैं।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने लगाए आरोप…

- Advertisement -

छात्रों का कहना है कि लगातार हम अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से मिल रहे, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। प्रदर्शन में लगभग 300 स्टूडेंट्स शामिल हैं। जिन्हें बीच में पुलिस ने रोक दिया। हमें अर्धनग्न प्रदर्शन नहीं करने दिया गया लेकिन सरकार यहां पर हमारे कपड़े उतारने और हमारी नौकरियां छीनने में लगी हुई है। सरकार जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है लेकिन छात्रों की बात नहीं सुन रही।

- Advertisement -
error: Content is protected !!