Indore News: इंदौर में कमलनाथ ने दी पत्रकारों को धमकी, कहा इन्हें धक्का देकर भगाओ

Rashtrabaan

इंदौर, राष्ट्रबाण। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से मैदान में उतरने के लिए तैयार है। वहीं मध्यप्रदेश में कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री फेस कमलनाथ को ही देखा जा रहा है, लेकिन इस बीच कमलनाथ की धमकी देने वाला बयान सामने आया है। दरअसल यह धमकी कोई पार्टी विशेष को नही दी गई है बल्कि कमलनाथ द्वारा पत्रकारों को दी गई है। ज्ञात हो कि मातंग समाज के कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों को धमकी दे डाली। दरअसल, यहां पत्रकार कार्यक्रम का कवरेज करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने खुले मंच से पत्रकारों को धक्का देकर भागने की बात कही। बताया गया कि कमलनाथ ने समाज के लोगों से उकसाते हुए कहा कि पत्रकार समाज का कार्यक्रम बिगाड़ने आए है। जिसके बाद कमलनाथ के बॉडीगार्ड ने पत्रकारों को धक्का देकर भगा दिया। वहीं पत्रकारों की नाराजगी का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा पत्रकारों से चर्चा करते दिख रहे हैं।

- Advertisement -
error: Content is protected !!