इंदौर, राष्ट्रबाण। शुक्रवार को जूना रिसाला क्षेत्र में विवाद के बाद आरोपितों ने एक-दूसरे पर पत्थर बरसाए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर सबक सिखाया है। दरसल पथराव के आरोपितों को पुलिस ने अलग ही अंदाज में सबक सिखाया है। पुलिस ने अर्धनग्न अवस्था में आरोपित को घटना स्थल पर लेकर पहुंचे और चुन-चुनकर पत्थर बिने। पूरी सड़क साफ की और रहवासियों से माफी मांग कर कहा असुविधा के लिए खेद है। आगे से ऐसी गलती नहीं होगी। पुलिस आरोपितों को रस्सी से बांधकर ले गई थी। डीसीपी जोन-1 आदित्य मिश्रा के मुताबिक, मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार को आरोपित जुबैर, मोईन, मोहसिन, मशरूप, अमजद, इम्मा, शानू उर्फ रिजवान, सोहेल, कच्छू के खिलाफ पत्थरबाजी का मुकदमा दर्ज किया था। आरोपितों ने जूना रिसाला क्षेत्र में विवाद किया और एक-दूसरे पर जमकर पथराव कर डाला।
बांधकर ले गई पुलिस..
डीसीपी ने दोनों पक्षों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करवाया और आठ आरोपितों को एक-दूसरे की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया। टीआइ सतीश पटेल शनिवार को सभी आरोपितों को रस्सी से बांधकर जूना रिसाला ले गए और सड़क से उन पत्थरों को उठवाया जो आरोपितों ने फेंके थे। इस दौरान आरोपितों ने माफी भी मांगी। टीआइ के मुताबिक, सभी आरोपितों का पुराना रिकार्ड है। कुछ तो सांप्रदायिक विवाद के आरोपित रहे हैं।