इंदौर, राष्ट्रबाण। इंदौर के शुजालपुर के कनाडिया गांव में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसके बाद घर के परिजनों को एक दम सतर्क रहने की आवश्यकता है। दरअसल बारिश के मौसम में सांपों के निकलने का दौर जारी रहता है। लेकिन सांप बिस्तर में सोते हुए को काट ले तो इससे भयावह कुछ नही हो सकता। दरअसल एक ऐसी ही घटना सामने आई है जहां देर रात अचानक पिता की आंख खुली तो देखा कि 5 वर्षीय बेटे के बिस्तर पर सांप रेंग रहा है। पिता ने तुरंत सांप को बिस्तर से खींचकर मार डाला। इस दौरान बेटा जागा तो पूछा- कोई तकलीफ तो नहीं हो रही है। बेटे ने इनकार कर दिया तो उसे वापस सुलाकर परिजन भी सो गए। करीब तीन घंटे बाद मासूम के मुंह से झाग निकलते देख परिजन घबरा गए। उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद 5 वर्षीय मृतक अंकुर के पिता अर्जुन गोस्वामी ने यह घटना सुनाई है। पिता का कहना था कि उसने सांप को देखा और उसे मारा भी था लेकिन जब बच्चे के शरीर मे किसी प्रकार का निशान देखा गया तो उसके शरीर मे कोई चोट का निशान भी नही दिखाई दिया। लेकिन जब बच्चे की हालत सुबह देखी गई तो उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया जहां लगातार उपचार के बाद भी उसने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा बच्चे का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।