Indore News:पड़ोस में रहने वाला अंकल करता था मासूम के साथ अश्लील हरकतें, वीडियो आने के बाद हुआ खुलासा, 11 धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज

Rashtrabaan

इंदौर, राष्ट्रबाण। इंदौर में एक दिल को झकझोर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। दरअसल यहां पर 75 साल के एक बुजुर्ग पर एक 12 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने जैसा संगीन मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में सबसे रोचक मामला यह रहा है की पड़ोस के रहने वाले किसी युवक द्वारा बुजुर्ग की इस हरकतों का वीडियो बनाकर शिकायत की गई जिसकी बाद मामले का खुलासा हुआ है। दरअसल उक्त घटना इंदौर के परदेशीपुरा की बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने 75 साल के बुजुर्ग पर 11 गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग पर पड़ोस में रहने वाली 12 साल की बच्ची से छेड़छाड़, ज्यादती का प्रयास सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। बच्ची ने डर के चलते अपने माता-पिता को कभी ये बात नही बताई। लेकिन एक NGO में काम करने वाले व्यक्ति ने जब बुजुर्ग को बच्ची के साथ गलत हरकत करते देखा तो पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। इसके बाद NGO के मेंबर घर पहुंचे और बच्ची की मां से बात की। इसके बाद उसके साथ हो रही ज्यादती का खुलासा हो पाया। आरोपी पर धारा 354, 354(घ), 341, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 7,8,9,10,11(6), 12, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम 1989 की धारा 3(1) और 3(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।

- Advertisement -

क्या था पूरा मामला..सुनिए बच्ची की जुबानी..

- Advertisement -

पीड़िता के अनुसार, 5 सितंबर की सुबह मैं स्कूल जा रही थी। पड़ोस में रहने वाले अंकल प्रभाकर रास्ते में मिले और पूछा स्कूल जा रही हो। मेरे हां कहने पर वह मेरे साथ हो गए। कंधे पर हाथ रखकर चलने लगे। कुछ दूर जाकर मुझे उन्होंने बेड टच किया। इसके बाद मैंने उनका हाथ हटा दिया और बस स्टाप पर आकर खड़ी हो गई। बाद में स्कूल बस से में स्कूल चली गई। दूसरे दिन फिर से स्कूल जाते समय अंकल पीछे आए और उन्होंने पहले दिन वाली हरकत की। इसके बाद मुझे 10 का नोट देते हुए कहा कि कुछ खा लेना। इसके बाद अंकल कई दिनों तक अश्लील हरकत करते रहे। 22 अक्टूबर की रात को मम्मी के पैर दुख रहे थे। मैं मां के पैर दबा रही थी। अंकल दरवाजे के यहां आकर खड़े हो गए। इसके बाद मुझे अश्लील इशारे करने लगे। मैंने घबराकर दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद मैं जब भी स्कूल के लिए निकलती अंकल मेरे पीछे आ जाते। सड़क पर ही मेरे सीने और शरीर पर कई जगह पर बेड टच करने लगते। इसके बाद 27 को अंकल फिर से मेरे पीछे आए और लगातार उन्होंने हरकत की। मैंने पड़ोसी होने के कारण डर के चलते मां को कुछ नहीं बताया।

error: Content is protected !!