Jabalpur News: स्कूल बस में लगी भीषण आग से मची अफरा-तफरी, बच्चों को लेकर पिकनिक ले जा रही थी बस

Rashtrabaan

जबलपुर, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते बस में सवार बच्चों को बहार निकाल लिया गया। वहीं इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार बस से स्कूल के 37 बच्चे पिकनिक मनाने डुमना नेचर पार्क जा रहे थे। अचानक बस में धुआं फैलने लगा। आनन-फानन में सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला गया। देखते ही देखते बस आग के गोले में तब्दील हो गई। बस में आग लगने के बाद आर्मी की 3 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। यह हादसा आर्मी इलाका CMM के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक, बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। सभी बच्चे और टीचर सुरक्षित हैं। हादसे के बाद आर्मी के जवानों ने अपने वाहन से बच्चों को पिकनिक स्थल तक पहुंचाया। दरअसल, जबलपुर के एमएस विनेकी स्कूल के बच्चे पिकनिक मनाने डुमना जा रहे थे। रास्ते में ही बस में शॉर्ट शर्किट होने से आग लग गई। अचानक से लगी आग से हड़कंप मच गया। धुआं उठते ही बच्चों को बस से बाहर निकाला गया। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इस बस में 37 बच्चे और स्कूल के टीचर सवार थे। बच्चों को पिकनिक ले जा रही टीचर शोभा सैरेया ने बताया कि इसके पहले भी हम पिकनिक के लिए बच्चों को ले गए हैं। लेकिन यह पहला हादसा है जब बस में अचानक आग लग गई। बच्चे हादसा देखकर डर गए हैं। हालांकि इस हादसे में किसी को किसी तरह की हानि नहीं हुई है।

error: Content is protected !!