Jabalpur News: नागपुर से जबलपुर आई भाजपा नेत्री हुई लापता

Rashtrabaan
Highlights
  • ढाबा संचालक से की कोर्ट मैरिज, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

जबलपुर, राष्ट्रबाण। महाराष्ट्र के नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान नागपुर से जबलपुर आई थी। यहां से वह अचानक लापता हो गई है। बता दें कि बीजेपी नेत्री सना उर्फ हिना खान 1 अगस्त को जबलपुर के लिए निकली थी। जबलपुर पहुंचकर परिजनों ने हिना खान की हत्या की आशंका जताई है। परिजनों ने नागपुर के मानकापुर थाने में पहले ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नागपुर की चर्चित बीजेपी नेत्री बीते 1 अगस्त को नागपुर से जबलपुर आई थी। परिजनों ने बताया कि सना जबलपुर के गोरा बाजार थाना क्षेत्र के अमित साहू उर्फ पप्पू के फ्लैट में रुकी हुई थी। अमित साहू और भाजपा नेत्री हिना खान का जबलपुर में कोर्ट मैरिज करने का प्रमाण पत्र भी सामने आया है।

- Advertisement -

परिजनों ने फर्जी गवाहों और दस्तावेजों के जरिए कोर्ट मैरिज करने का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक, अमित साहू अपराधिक प्रवृत्ति का है। आरोपी अमित दमोह-कटंगी रोड पर ढाबे का संचालन करता है।

- Advertisement -

परिजनों ने गुमशुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि परिजनों ने नागपुर के मानकापुर थाने में पहले ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जबलपुर पहुंचकर परिजनों ने अमित पर हिना खान की हत्या का अंदेशा जताया है। नागपुर पुलिस की टीम जबलपुर भी पहुंची थी। गोराबाजार थाना क्षेत्र में अमित साहू के फ्लैट होने का पता चला है। नागपुर पुलिस ने फ्लैट और अन्य जगहों पर पड़ताल कर रही है। फिलहाल नागपुर और जबलपुर पुलिस गायब भाजपा नेत्री की तलाश में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!