Jabalpur News: जबलपुर में व्यापारी की बेटी ने 13 वी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

Rashtrabaan
Highlights
  • अपार्टमेंट में पहुँचने से पहले मुड़कर देखा और दे दी जान

जबलपुर, राष्ट्रबाण। जबलपुर में एक प्लाईवुड कारोबारी की बेटी ने एक अपार्टमेंट की 13वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर ली। घटना के बाद अपार्टमेंट में सनसनी फैल गई। दरअसल मंगलवार देर शाम अचानक ही यह हादसा सामने आया है। लेकिन तब शिनाख्त नहीं हो सकी थी। दरअसल मृतिका 6 महीने पहले ही जयपुर से साइकोलॉजी की पढ़ाई पूरी कर लौटी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच की हालाकि घटनाइस्थल पर कोई सुसाइड नोट नही नही मिला है। पुलिस के मुताबिक 23 साल की हर्षिता वासवानी शहर के मदनमहल इलाके की रहने वाली थी। उसने घर से कुछ दूरी पर जाकर बंदरिया तिराहा स्थित ओजस इंपीरिया से कूदकर जान दी। पहले वह शेड से टकराई और फिर नीचे गिरी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोरखपुर थाना पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम हर्षिता के पिता सतीश वासवानी और भाई देवांश वासवानी अपनी शॉप पर थे। घर में हर्षिता और उनकी मां थीं। मां की तबीयत ठीक नहीं थी। वह सो रही थीं। इसी बीच हर्षिता घर से निकल गई। परिजनों द्वारा जब उसकी तलाश शुरू की गई तो जब परिजनों को सोशल मीडिया पर उसकी फोटो दिखाई दी तब उन्हें इस घटना की जानकारी लगी। परिजन देर रात गोरखपुर थाने पहुंचे, तब उन्होंने शिनाख्त की।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!