Jabalpur News: कब्जा खाली कराने पहुँची पुलिस और प्रशासन, वृद्ध किराएदार की माैत

Rashtrabaan

जबलपुर, राष्ट्रबाण। जबलपुर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस और प्रशासन की टीम एक मकान खाली कराने पहुंची। टीम कार्रवाई कर रही थी कि तभी वहां रहने वाले वृद्ध की मौत हो गई। परिजनों ने मौत पर संदेह जाहिर किया, जिसके बाद पीएम कराया। शव को परिजनों को सौंपा, परिजनों ने पेंटीनाका चौक के पास शव रखकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। मामले में पुलिस ने जांच व उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। न्यायालय के आदेश पर वायएमसीए कंपाउंड में कब्जा खाली कराया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार मोहनलाल पासी (78) की अचानक मौत हो गई, जिस पर परिजनों ने हंगामा मचाते हुए मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पीएम कराया, जिसके बाद परिजन शव को लेकर पेंटीनाका के पास पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि मोहनलाल से मारपीट की गई थी, इसलिए उनकी मौत हुई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर पहुंच गए। प्रदर्शनकारी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!