जबलपुर, राष्ट्रबाण। सनातन धर्म को लेकर डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के बयान पर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। दरअसल स्टालिन के सनातन धर्म पर विवादित बयान के बाद सड़को पर प्रतिकार देखने मिल रहा है। ऐसे में जबलपुर में सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी से नाराज़ बीजेपी पार्षद ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया है। जबलपुर में महाराणा प्रताप वार्ड के भाजपा पार्षद जीतू कटारे ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से करने पर डीएमके नेता उधयनिधि और एम के स्टालिन के पोस्टर मंदिरों की सीढयों और पैरदान में चिपकाए हैं। बीजेपी पार्षद जीतू कटारे का गुस्सा यहां भी शांत नहीं हुआ। इसके बाद पार्षद ने ट्रायसिकल पर चलने वाले दिव्यांग भिखारी के पैरों तले स्टालिन के पोस्टर चिपका दिए। पार्षद जीतू कटारे का कहना है कि सनातन धर्म पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले दोनों नेताओं के चित्र अखण्ड मानस रामायण मंदिर,गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, गैवीनाथ महादेव मंदिर, गणेश मंदिर, तिलवाराघाट समेत ग्वारीघाट की सीढ़ियों पर पोस्टर चिपकाए है। ताकि सनातन धर्म को मानने वाले इनके चेहरो को पैरों से कुचलकर निकलें और अपने आराध्य की स्तुति करें इतना ही नहीं पार्षद ने कहा कि उनका ये विरोध इसी तरह आगे भी जारी रहेगा। जब तक सनातन का विरोध करने वाले माफ़ी नहीं मांगते है।