कपूर ट्रेडर्स एंड इंजीनियर्स को लगातार पाँचवीं बार मिला ‘बेस्ट डीलर’ अवार्ड, ब्रांड एस्टेब्लिशमेंट में भी रहा अव्वल

Rashtrabaan

सिवनी, राष्ट्रबाण। सिवनी के व्यापार जगत के लिए एक और गर्व का क्षण सामने आया है। जिले की प्रतिष्ठित फर्म कपूर ट्रेडर्स एंड इंजीनियर्स को जीके टीएमटी की ओर से आयोजित वार्षिक डीलर्स कॉन्फ्रेंस में लगातार पाँचवीं बार ‘बेस्ट डीलर’ के सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान उनकी मजबूत बाजार उपस्थिति, उत्कृष्ट ग्राहक सेवा और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस अवसर पर जीके टीएमटी के डायरेक्टर रमेश अग्रवाल, संदीप बिहानी और मार्केटिंग हेड राजेश भंडारी ने कपूर ट्रेडर्स के प्रतिनिधि उदित कपूर और पुनीत कपूर को ब्रांड एस्टेब्लिशमेंट की श्रेणी में विशेष सम्मान प्रदान किया। यह अवार्ड जीके टीएमटी उत्पादों की पहचान मजबूत करने और उनकी बिक्री को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए किए गए अथक प्रयासों का प्रमाण है।

लगातार पाँच साल तक यह खिताब हासिल करना कपूर ट्रेडर्स की व्यावसायिक दूरदृष्टि, परिश्रम और ग्राहकों के प्रति अटूट विश्वास का परिणाम है। इस उपलब्धि ने न केवल फर्म की साख को और मजबूत किया है, बल्कि सिवनी शहर को भी गौरवान्वित किया है। स्थानीय व्यापारिक जगत से जुड़े लोगों ने कपूर परिवार को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Read Also : भाजपा शासित नगरपालिकाओं को संरक्षण, कांग्रेस अध्यक्षों पर कार्रवाई: सिवनी में दोहरी नीति का आरोप

error: Content is protected !!