कटनी, राष्ट्रबाण। जिले में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए लाखों प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने में शिक्षकों द्वारा कोई कसर नही छोड़ी जा रही है। शिक्षा के मंदिर को बदनाम करता हुआ एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जहां जिले के बड़वारा विकासखंड के बरगवां नंबर दो प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षक का नशे में झूमते हुए देखा जा रहा है। स्कूल परिसर में नशे में घूमते शिक्षक के वीडियो के सामने आने के बाद जनपद शिक्षा केंद्र बड़वारा ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की है। जांच के बाद शिक्षक पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। वहीं शिक्षा विभाग ने भी वीडियो को संज्ञान में लिया है। जानकारी के अनुसार स्कूल में पदस्थ शिक्षक रणवीर सिंह का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ था, जिसमें वह नशे में झूमते हुए स्कूल के प्रांगण में घूमते नजर आ रहे हैं। जहां पर बच्चे भी मैदान में खेलते दिखाई दे रहे थे। दूसरी ओर बच्चों ने भी शिक्षक के स्कूल न आने की बात कही थी। वीडियो सामने आने के बाद जनपद शिक्षा केंद्र बड़वारा बीआरसी ने उसे संज्ञान में लिया है और जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी नन्हवारा सहित तीन जन शिक्षकों की टीम बनाकर मामले की जांच उन्हें सौंपी है। बीआरसी ने बताया कि जांच टीम के प्रतिवेदन के आधार पर शिक्षक पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Katni News: स्कूल परिसर में शराब के नशे में घूमते दिखाई दिए शिक्षक, कार्यवाही की सुई अटकी
Highlights
- वीडियो वायरल होने के बाद 4 सदस्य टीम कर रही मामले की जांच