Seoni News : रेलवे ट्रेक में युवक की कटने से मौत

Rashtrabaan
Highlights
  • रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची

सिवनी, राष्ट्रबाण। रेलवे ट्रेक में एक युवक की कटने से मौत हो गई। घटना छिंदवाड़ा रोड़ गंगा नगर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है की युवक कारीरात का निवासी है, हमाली के कार्य के लिए सिवनी आता था। युवक की मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चला है, मौके पर सीआरपीएफ पुलिस पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है।
ज्ञात हो कि शाम होते ही रेलवे ट्रेक पर शराबी लोग रेलवे ट्रेक पर बैठ कर जाम छलकाते है। ऐसे में युवक की मौत एक दुर्घटना है या हत्या या फिर आत्महत्या, यह सवाल बना हुआ है जो पुलिस जांच में भविष्य में खुलासा होगा ?

- Advertisement -
error: Content is protected !!