Khandwa News: शातिर लड़की ने फायनेंस कंपनी के मैनेजर को लगाई लाखों रुपए की चपत, बातों के जाल में फंसाकर बनाया शिकार

Rashtrabaan

खंडवा, राष्ट्रबाण। ऑनलाइन ठगी की घटनाओं में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। ऐसे में एक बार फिर एक शातिर युवती द्वारा एक शख्स को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया है। दरअसल मध्य प्रदेश के खंडवा में फाइनेंस कंपनी के रीजनल मैनेजर से ठगी की वारदात सामने आई है। युवती ने पहले फेसबुक पर मैनेजर की दोस्त बनी। बताया जा रहा है कि युवती महाराष्ट्र की है। जिसके बाद बजाज फाईनेंस कंपनी के रिजनल मैनेजर से 19.28 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित युवक ने बुधवार को मामला दर्ज कराया है। बजाज फाईनेंस कंपनी के रिजनल मैनेजर बलराम यादव ने बताया कि उनके फेसबुक पर समायरा देसाई के नाम से एक युवती ने रिक्वेस्ट भेजी। जिसे बलराम ने स्वीकार कर लिया और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। मैसेंजर के जरिए बात शुरू हुई। चैटिंग के दौरान समायरा ने बताया कि उसकी सहेली फरहाना जो कि कॉलेज में उसके साथ पढ़ती है और बहुत गरीब है, उसे कैंसर हो गया। कुछ दिन बाद समायरा ही फरहाना बनकर बलराम से बात करने लगी। बलराम ने बताया कि फरहाना ने कहा कि मैं बहुत गरीब हूं कैंसर हो गया है, कुछ दिन की मेहमान हूं इलाज करवाना चाहती हूं लेकिन मेरे पास इतने पैसे नहीं है तुम मेरी मदद करो। फरहाना ने बलराम को बातों में उलझा लिया और अपने फोन पे पर रुपए डलवाने शुरू किए। बलराम ने कभी 90 हजार रुपए तो कभी 40-50 हज़ार रुपए इस तरह जनवरी 2023 से लेकर अप्रैल 23 इस तरह तीन महीने में अलग.अलग ट्रांजेक्शन कर 19 लाख 28 हजार रुपए फरहाना को फोन पे के माध्यम से डाल दिए। ठग युवती ने इमोशनल बातें कर मैनेजर को पूरी तरह से झांसे में ले लिया। वह कभी कैंसर के इलाज के नाम पर तो कभी कॉलेज की फीस के नाम पर रुपए ऐंठने लगी। लेकिन जब मैनेजर द्वारा रुपए देने में आनाकानी की गई तो ठग युवती समझ गई कि अब वह पूरी तरह से कंगाल हो चुका है। युवती ने बातचीत करना बंद कर दी। मैनेजर को बाद में ठगी का एहसास हुआ तो उसने पुलिस को पूरी कहानी बता

error: Content is protected !!