Ujjain, News: उज्जैन महाकाल महालोक में सप्त ऋषियों की मूर्तियां की गई पुनर्स्थापित

Rashtrabaan

उज्जैन, राष्ट्रबाण । उज्जैन महाकाल महालोक में सप्त ऋषियों की नई मूर्तियां पुनर्स्थापित कर दी गई हैं। फिलहाल इन्हें कपड़े से ढंका गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इनका जल्द ही अनावरण कराए जाने की संभावना है। मालूम हो कि इसी वर्ष 28 मई को तेज हवा चलने पर महाकाल महालोक में स्थापित फाइबर रेनफोर्स प्लास्टिक (एफआरपी) से निर्मित सप्त ऋषियों की मूर्तियां गिरकर खंड़‍ित हो गई थीं। खंडित मूर्तियों को देख श्रद्धालुओं की आस्था आहत हुई थी। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार और निर्माण एजेंसी उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। जनभावनों को ध्यान में रख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर नई मूर्तियों की पुनर्स्थापना के आदेश हुए। मूर्तियां गारंटी अवधि में होने से स्मार्ट सिटी कंपनी से अनुबंधित ठेकेदार एमपी बाबरिया ने नई मूर्तियों का निर्माण मुंबई में कराया और सोमवार रात पुनर्स्थापित करवा दिया। दावा है कि इस बार बनाई मूर्तियां पहले से अधिक मजबूत हैं। इनकी स्थापना के लिए फाउंडेशन वर्क भी किया है। अब जल्द ही मुख्यमंत्री के हाथों इनका अनावरण कराने का दावा है।योजना के कार्य योजना स्थल का निरीक्षण कर उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी के इंजीनियर और ठेकेदार फर्मों को 31 अगस्त 2023 से पहले सारे प्रचलित कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए थे। कहा था कि तय समय में काम न करने पर ठेकेदार से भारी पेनल्टी वसूली जाएगी।विधिसम्मत सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। यथा स्थिति ये है कि काम अंतिम चरण में है, फिर भी सितंबर में लोकर्पण होना मुश्किल लगता है। क्योंकि फिनिशिंग स्तर का काम काफी शेष है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!