Khandwa News: चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे नेता जी…करवा चौथ का व्रत खुलवाने कांग्रेस कार्यालय पहुँची पत्नी

Rashtrabaan

    खंडवा, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 17 नवबंर को होने हैं, ऐसे में कई नेता अपने चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं, लेकिन इसी बीच खंडवा से एक रोचक मामला सामने आया है। दरअसल देशभर में अपने सुहाग की रक्षा और दीर्घायु की कामना के लिए सुहागिन महिलाओं ने बुधवार को करवा चौथ का व्रत रखा। इसी बीच खंडवा के कांग्रेस प्रत्याशी कुंदन मालवीय चुनावी व्यस्तताओं के चलते पत्नी का व्रत खुलवाने के लिए घर नहीं पहुंच सके। ऐसे में पूरा दिन निर्जला व्रत रख चुनावी प्रचार करतीं उनकी पत्नी अपना पत्नी धर्म निभाने और अपने पति के दीदार करने को कांग्रेस के जिला कार्यालय में जा पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने पति के हाथों पानी पीकर अपने व्रत को पूरा किया। खंडवा के गांधी भवन स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार रात को करवा चौथ के मौके पर उस वक्त अनूठा नजारा देखने को मिला, जब कांग्रेस प्रत्याशी कुंदन मालवीय की पत्नी प्रियंका मालवीय ने अपना करवा चौथ का व्रत कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर पूरा किया। बता दें कि उनके पति कुंदन मालवीय खंडवा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं और वे अपनी चुनावी व्यस्तता के चलते पूरा दिन जनसम्पर्क के काम में लगे रहे। वहीं रात में भी उनका अपने पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठकर दिनभर के कामों और पार्टी की गतिविधियों सहित अगले दिन की चुनावी रणनीति बनाने जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचना रहता है। ऐसे में चुनावी व्यस्तता के चलते वे रोज देर रात ही घर पहुंच पाते हैं। करवाचौथ के दिन उनकी पत्नी भी अपने पति की लम्बी उम्र की कामना लिए निर्जला व्रत रखकर जनसम्पर्क करती रहीं। अपनी पति की व्यस्तताओं को देख कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी प्रियंका मालवीय खुद ही कांग्रेस कार्यालय पहुंच गईं, ताकि उनके पति के काम में कोई अड़चन ना आ सके।

    कांग्रेस दफ्तर पहुँचकर खुलवाया व्रत…

    उन्होंने कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर विधि-विधान के साथ अपना व्रत पूरा किया। प्रियंका ने पहले अपने पति की आरती उतारी, जिसके बाद छलनी में चांद देख अपने पति का चेहरा देखा और उनकी लम्बी उम्र की कामना की। वहीं, कुंदन मालवीय ने अपनी पत्नी को जल पिलाकर उनका व्रत सम्पन्न करवाया। पति–पत्नी के इस अनूठे प्रेम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। प्रियंका मालवीय ने बताया कि मेरे पति कुंदन मालवीय विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी हैं और अति वयस्तता के चलते वे देर रात घर पहुंचते हैं। ऐसे में इतने लम्बे समय तक इंतजार करना कठिन होता और उन्हें घर बुलाना भी उनके काम में अड़चन डालने जैसा होता। इसके चलते उनकी जिम्मेदारियों को मजबूरी में नहीं बदलते हुए मैंने खुद यहां आकर पूजा-अर्चना कर व्रत खोलना ही उचित समझा। प्रियंका ने कहा कि सभी सुहागिनों की तरह ही उन्होंने भी पति के स्वस्थ्य जीवन और लम्बी उम्र की कामना की है, साथ ही इस शुभ अवसर पर मैंने अपने पति की जीत के लिए भी भगवान से वर मांगा है।

    error: Content is protected !!