खरगौन, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक सिरफिरे नाबालिग युवक ने खुद के गले और गुप्तांग में ब्लेड मार ली। जिसके बाद परिजन खून से लथपथ नाबालिग युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह पूरा मामला बिस्टान थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी अनुसार बिस्टान थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक सिरफिरे नाबालिग युवक ने खुद के ही गले और गुप्तांग पर ब्लेड चला दी। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उसे खून से लथपथ हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। नाबालिग युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। परिजनों को इस बारे में कुछ पता नहीं है, वे भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। फिलहाल बिस्टान थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।