Korba News: मवेशी बचाने के चक्कर मे ट्रक से जा भिड़ी कार, तीन युवकों की मौत

Rashtrabaan

कोरबा,राष्ट्रबाण। देश भर में बढ़ते सड़क हादसे हर दिन किसी न किसी घर के चिराग को समाप्त करते जा रहे हैं। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक सड़क हादसे में 3 घरों की चिराग भुज गए। दरअसल यह सड़क हादसा मवेशी को बचाने के चक्कर मे हुआ,जिससे कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ी जिससे तीन लोगों ने अपनी जान गवा दी। दरअसल घटना शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि लगभग 1:30 से 2 बजे के बीच की है। दर्री कोरबा मार्ग में भवानी मंदिर के निकट यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कार में सवार तीन युवक कहीं जा रहे थे कि दर्री हसदेव बराज पर पुराने पुल के समानान्तर नवनिर्मित पुल से गुजरने के दौरान इनकी कार क्रमांक सीजी 11 बीएच 7788 सड़क पर बैठे मवेशी से बचने के चक्कर में मवेशी से टकराते हुए अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे माल वाहन हाईवा से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में तेज रफ्तार कार के परखच्चे उड़ गए। कार की हालत देखकर ही दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। जिसने भी इस मंजर को देखा उसकी रूह कांप उठी। सूचना मिलते ही रात में डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आनन-फानन में कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
हादसे में इन्होंने गवाई अपनी जान…
इस हादसे में यश गोयल पिता मनोज अग्रवाल 28 वर्ष निवासी एसएस ग्रीन कोरबा, दीपक सिंह पिता सदानंद सिंह 22 वर्ष निवासी राताखार, रुपेश गोयल पिता श्याम गोयल 28 वर्ष निवासी डीडीएम रोड कोरबा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक पवन भोग आटा,डीडीएम रोड और दर्री जमनीपाली में संचालित ड्रग हाउस दवा विक्रेता परिवार से हैं। इन तीनों परिवारों में हाहाकार मचा हुआ है। घटना की जानकारी होने से शहर में शोक मिश्रित सनसनी व्याप्त है। पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई व पोस्टमार्टम के पश्चात शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!