Korba News: गोमांस घर के फ्रिज में मिलने के शक में माँ-बेटे को लोगों ने पीटा

Rashtrabaan
Highlights
  • घर से बीफ बेचने की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने मचाया उत्पात

कोरबा,राष्ट्रबाण। घर से गौ मांस बेचने के शक में कोरबा में एक मकान को हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने घेर लिया। हिंदूवादी संगठनों के लोगों का आरोप था कि उस मकान से गौ मांस की बिक्री की जा रही है। इस दौरान मुखिया के नहीं मिलने पर मौजूद मां-बेटे की ही लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। हालाकि भारी हंगामे के बाद पुलिस को घर के अंदर रखे डीप फ्रीजर से कटा हुआ मांस, खाल और हड्डियां मिली है जिस पर पुलिस ने उसे जांच के लिए पशु चिकित्सक के पास भेजा है।
हिन्दू संगठन को घर में जाने से रोका तो की पिटाई…
दरअसल इस मामले में जानकारी मोती सागरपारा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के गोमांस बेचे जाने की सूचना फैल गई। इसके बाद उसके घर के बाहर लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी। जानकारी लगी तो हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए। भीड़ ने घर में घुसने का प्रयास किया तो गेट पर मां-बेटा उन्हें रोकने की कोशिश करने लगे। इस पर लोग भड़क गए और उन्होंने मां-बेटे की पिटाई शुरू कर दी। इस बीच कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया। तभी पुलिस भी पहुंच गई, तो भीड़ ने मां-बेटे को उन्हें सौंप दिया। पुलिस दोनों को थाने ले गई।
होटलों में बेचा जाता है गोमांस…
घटना के बाद लोगों का आरोप था की इस घर से महानगर की तर्ज पर होटलों में गोमांस की आपूर्ति की जा रही। जबकि पुलिस को तलाशी के दौरान मकान से कटा हुआ मांस,हड्डियां बरामद हुई है।पुलिस ने बरामद मांस और खाल को अपने कब्जे में ले लिया है। उसे पशु चिकित्सा विभाग के सहयोग से परीक्षण कराए जाने की बात कही गई है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!