बालाघाट, राष्ट्रबाण। बालाघाट पुलिस द्वारा जुआँ ,सट्टा एवं शराब विक्रय जैसे अपराधों के विरूद्व लगातार कार्यवाहियाँ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह द्वारा जुआडियो एवं सटोरियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है । निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट के.एल. बंजारे , अनुविभागीय अधिकारी वारासिवनी (पुलिस) अभिषेक चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लालबर्रा उनि हेमंत नायक के नेतृत्व में 18/12/2024 को जुआडियों के विरूद्व दबिश कार्यवाही कर 02 जुआडियों के कब्जे से नगदी , 02 मोटरसायकल एवं एक मोबाइल फोन सहित लगभग कुल 85000 रूपये का माल बरामद किया गया।
18/12/2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि साल्हे बस्ती के बाहर खेत में मोबाइल की रोशनी में जुआड़ी रूपये लगाकर हार जीत का खेल खिला रहे है की सूचना तस्दीक थाना लालबर्रा पुलिस द्वारा दबिश कार्यवाही की गई। जिसमें 02 आरोपियों आकाश तुमन्ने एवं इमरान कुरैशी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर भागे, 02 जुआड़ी मोंटी खान तथा मौसीन दोनों निवासी अमोली लालबर्रा की पुलिस तलाश कर रही है । गिरफ्तार आऱोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।