आज होगी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, CEC बोले- देश के लिए आज महत्वपूर्ण दिन

Rashtrabaan

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। देशभर में आज तीन बजे के बाद लोकसभ चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। इसके साथ ही आदर्श आचार सहिंता भी लागू कर दी जाएगी। संभावना है कि 543 सीटों के लिए सात या आठ चरणों में मतदान कराया जाएगा। आयोग कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की भी घोषणा कर सकता है। आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भारत निर्वाचन आयोग पहुंचे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में एक रैली के दौरान कहा, “आज 2024 के लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है, अब से कुछ ही देर बाद चुनाव की तारीखों का एलान होगा लेकिन तारीखों के औपचारिक ऐलान के पहले ही देश की जनता ने देश के नतीजों का एलान कर दिया है। देश ने घोषणा कर दी है कि अबकी बार 400 पार।इससे पहले शुक्रवार को नव नियुक्ति निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने अपना कार्यभार संभाल लिया। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत में मतदान कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शनिवार दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होंगे। आपको बता दें कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होने वाला है। पिछले लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा 10 मार्च को की गई थी। देश भर में सात चरणों में मतदान 11 अप्रैल से शुरू हुआ था। वोटों की गिनती 23 मई को की गई थी।

error: Content is protected !!