लखनऊ, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में साल के अंत मे विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश में सरकार बचाने के लिए भाजपा ने योगी आदित्यनाथ का सहारा लिया है। दरअसल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर योगी की डिमांड बड़ गई है। यही वजह है कि चुनाव से पहले ही यूपी सीएम योगी को मध्य प्रदेश से न्योता आने लगा है। बताया जा रहा है कि कम से कम 20 सीटों पर सीएम योगी की मांग है और रैली कराने की मांग आ चुकी है। इसी बीच सीएम योगी आज इंदौर दौरे पर हैं। यहां योगी देवी अहिल्याबाई की 228वीं पुण्य तिथि के अवसर पर देवी अहिल्या उत्सव समिति की आयोजित कई समारोहों में हिस्सा लेंगे। यही नहीं वह उज्जैन भी जाएंगे। वहां योगी महाकाल का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे।
- Advertisement -
कैसा रहेगा का सीएम योगी का दौरा कार्यक्रम..
- Advertisement -
दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह 8 बजे पंढरीनाथ चौराहा स्थित इंद्रेश्वर महादेव मंदिर में देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं 10 बजे रुद्राभिषेक करेंगे। जिसके बाद सीएम योगी दोपहर 2 बजे राजवाड़ा स्थित अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और 3.30 बजे वह रवीन्द्र नाथ गृह में देवी अहिल्याबाई पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां वह मुख्य अतिथि होंगे। शाम 5 बजे सीएम योगी देवी अहिल्याबाई की पालकी का पूजन करेंगे और गांधी हॉल से उनकी यात्रा निकाली जाएगी। नेपाली बैंड के अलावा बोहरा समुदाय का एक और बैंड भी जुलूस में आकर्षण का केंद्र होगा।
- Advertisement -
शिवाजी की प्रतिमा का का करेंगे उद्धघाटन…
- Advertisement -
योगी नवनिर्मित शिवाजी स्मारक का भी उद्घाटन करने जा रहे हैं। शिवाजी महाराज की प्रतिमा 1970 में शिवाजी वाटिका में स्थापित की गई थी। महाराज की बहादुरी के प्रतीक के रूप में, उनकी प्रतिमा को किले की प्रतिकृति के समान एक स्मारक में पुनर्स्थापित करने के लिए पुनर्निर्मित किया गया था। स्मारक के निर्माण के लिए किले की दीवार, मुख्य द्वार, बुर्ज और मूर्ति को मराठा स्थापत्य शैली के समान काले पत्थर से इस तरह बनाया गया था कि ऐसा प्रतीत हो कि महाराजा किले के मुख्य द्वार से बाहर आ रहे हों घोड़े पर सवार होकर, युद्ध पर जाने के लिए सभी तैयार हैं। पुरानी प्रतिमा को नए सिरे से पेंट के साथ पुनर्निर्मित किया गया है और इसे बगीचे के बीच में सात फीट ऊंचे प्रांगण में काले पत्थर से बने एक आसन पर रखा गया है।