मदुरै में ट्रेन के डिब्बे में लगी भीषण आग, 9 लोगों की मौत

Rashtrabaan
Highlights
  • ट्रेन के डिब्बे में यात्री बना रहे थे कॉपी, सिलेंडर फटा
  • मृतकों के परिवार को 15 लाख मुआवजा देने की घोषणा

लखनऊ, राष्ट्रबाण। बालासौर के बाद अब तमिलनाडु के मदुरै में ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के प्राइवेट कोच में भीषण आग लग गई। हादसा शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है। हादसे में यूपी के 9 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग बुरी तरह से झुलस गए। प्राइवेट कोच में यूपी के 63 तीर्थयात्री सफर कर रहे थे। हादसे के वक्त कोच यार्ड में खड़ा था। यह कोच 17 अगस्त को लखनऊ जंक्शन से रवाना हुआ था। कोच को रविवार को चेन्नई से लखनऊ लौटना था। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कोच में सभी यूपी के तीर्थयात्री थे। इस कोच को मदुरै में दो दिन तक रुकना था। यात्रियों ने आज सुबह कॉफी बनाने के लिए स्टोव जलाया, तो सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।

- Advertisement -

मृतकों में लखनऊ, सीतापुर और लखीमपुर के लोग है शामिल
मृतकों में छह लोगों का नाम-पता चला है। इनमें शत्रुदमन सिंह निवासी सीतापुर, मिथिलेश कुमारी निवासी सीतापुर, शांति देवी निवासी लखीमपुर, मनोरमा अग्रवाल निवासी लखनऊ, हिमानी बंसल निवासी लखनऊ और हरदोई निवासी परमेश्वर दयाल शामिल हैं।

- Advertisement -

लोगों की बचाओ-बचाओ चीखने की आ रही थी
हादसे से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक महिला और कई यात्री बचाओ-बचाओ चीख-चिल्ला रहे हैं। थोड़ी देर बाद ये आवाज शांत हो जाती है। फायर एक्सटिंग्विशर और पानी की बौछारें रेलवे कर्मी डाल रहे हैं, लेकिन उसका असर आग पर नहीं हो रहा।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!