नैनपुर, राष्ट्रबाण. नैनपुर में अवैध सट्टेबाज खिलने वालो के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेजा ने सख्त निर्देश दिए है. पुलिस अधीक्षक ने नगर में जुआ, सट्टा, अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त कार्यवाही के लिए आदेशित किया है. जुआ,सट्टा खेलने खिलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की हिदायत थाना प्रभारीयो को दी है एवं नैनपुर सुश्री एसडीओपी नेहा पच्चीसिया, थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजलदा इस अभियान का नेतृत्व नगर में कर रहे हैं. इसी क्रम पिछले कई दिनों से थाना प्रभारी द्वारा सट्टे की कार्यवाही के लिए नगर में पुलिस पेट्रोलिंग टीम भेजी गई थी. टीम ने सब्जी मार्केट, गल्ला मार्केट के पास में मुखबिर सूचना के आधार पर रेड करके कुल दस सट्टाधारीयो को पकड़ा, जिनके पास से सट्टा के हिसाब किताब की पर्चियां, पेन,नगदी रकम बरामद होने पर उनकी जप्ती कर जुआ प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की गई एवं एक जुआ फड़, दो अवैध शराब और अवैध रेत परिवहन के मामलों में कार्यवाही है.
त्रिदेव कुख्यात सट्टा खाईबाज पुलिस की गिरफ्त से बाहर
पुलिस के लिए तीन नाम सर दर्द बने हुए है, शनि, हर्षित, कासिम. जानकारों की मानें तो ये त्रिदेव बड़े-बड़े सट्टा किंग को पानी पिला देते हैं. त्रिदेव एंड कंपनी द्वारा आईपीएल सट्टा बुक भी चलाते है. ये शातिर बदमाश पुलिस की रेंज से बाहर रहते हैं। ये घरों या बाहर होटल में बैठकर अपना सट्टा कॉर्पोरेट चलते हैं. नैनपुर नगर में त्रिदेव एंड कंपनी द्वारा जोरों से गली, मोहल्ले, और पान ठेले पर अवैध सट्टा खिलाया जाता है, ये व्हाट्सएप के माध्यम से अपने काम को अंजाम देते है. इनके अधिकतर लेन-देन का हिसाब किताब व्हाट्सएप से होते हैं. इनकी सट्टा कंपनी एंड्राइड मोबाइल का ज्यादा उपयोग करती है। इनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सट्टे का व्यापार को बढ़ाया जा रहा है और जो समाजसेवक इनके विरुद्ध आवाज उठाता है तो उनको त्रिदेव माफिया और कंपनी द्वारा डराया धमकाया जाता है. जानकारी अनुसार इनके द्वारा कहा जाता है कि हम अवैध सट्टा चलाएंगे, और पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकती. क्योंकि नीचे से ऊपर तक हम पुलिस को मैनेज करते हैं, इन त्रिदेव सट्टा माफियो द्वारा गांव नगर में बहुत ही बुराई उत्पन्न हो रही है, जैसे कि गांव में पढ़ने वाले कम उम्र के नौजवान सट्टे की लत के आदि बनते दिखाई दे रहे हैं, परिवार में सट्टे की लत होने के कारण विघटन की स्थिति उत्पन्न हो गई है. पारिवारिक ग्रह गृहस्थी में तनाव की स्थिति बनती दिखाई दे रही है.
पुलिस अधीक्षक ने सख्त चेतावनी दी है की जुआ सट्टा में जो भी व्यक्ति सलिप्त पाया जायेगा. उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी, मोबाइल से या ऑनलाइन सट्टा, जुआ खिलाने वालों के मोबाइल और बैंक अकाउंट का परीक्षण करके उनको फ्रिज कराया जाएगा और जिनकी भी संलिप्तता इसमें पाई जाएगी, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी.
रजत सकलेजा, पुलिस अधीक्षक मंडला.