भक्ति में लीन भक्तों पर गिरा पहाड़, शिवालय में दबने से 9 लोगों की मौत,दर्जनों मलबे में दबे

Rashtrabaan

शिमला, राष्ट्रबाण। शिमला में मंदिर के अंदर पूजा कर रहे भक्तों के ऊपर काल भनकर पहाड़ टूट पड़ा, जिसमे दर्जनों लोग पहाड़ के मलबे में दब गए तो अब तक 9 लोगों के मरने की सूचना मिल रही है। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 48 घंटे से अधिक समय से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है ऐसे में सोमवार को बारिश का कहर लोगो को देखना पड़ा। दरअसल शिमला के उपनगर सरमहिल में श्रावण माह के हर सोमवार को शिव बावड़ी मंदिर में खीर का भंडारा लगता है। भारी बारिश के बीच आज भी सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग मंदिर में जुट गए थे। कुछ पूजा कर रहे थे तो कुछ खीर पकाने में जुटे हुए थे। सिर पर मंडराते खतरे से बेखबर लोग भक्तिभाव में लीन थे। लगातार बारिश की वजह से मंदिर के ऊपर पहाड़ पर अचानक भूस्खलन हुआ। इसकी वजह से मंदिर पर अचानक पहाड़ का बड़ा हिस्सा आकर गिर पड़ा। मंदिर में मौजूद कुछ ही लोग जान बचाकर भाग बाए और बाकी मलबे में ही दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुँचा है जहां युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्वयं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौके पर पहुँचे हैं।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!