बुरहानपुर, राष्ट्रबाण। 2024 विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी माहौल गर्मा चुका है। विधानसभा चुनाव के पहले शुरू हुआ पोस्टर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा। कुछ दिन पूर्व भोपाल से शुरू हुआ पोस्टर वॉर प्रदेश के कई शहरों जैसे भोपाल, छिंदवाड़ा और बालाघाट में पहुंच चुका है। अब बुरहानपुर में भी सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ पोस्टर लगे दिखे। इसमें लिखा है कि 50 फीसदी लाओ, फोन पे काम कराओ। बुरहानपुर के भाजपा नेताओं का कहना है कि यह चुनावी बौखलाहट है। गौरतलब है कि इसके पूर्व भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ के पोस्टर क्यूआर कोड के साथ अज्ञात लोगों द्वारा चिपकाए गए थे। ऐसे ही पोस्टर अब बुरहानपुर शहर में चिपकाए गए हैं। बता दें कि अज्ञात लोगों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की फोटो लगे पोस्टर लगाए हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह पोस्टर शनवारा रोड, बस स्टैंड रोड, कृषि मंडी, सहित अन्य जगह पर यह पोस्टर दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, जगह-जगह चिपकाए गए इन पोस्टरों में 50 प्रतिशत लाओ फोन पे काम कराओ लिखा हुआ है। साथ ही क्यूआर कोड भी दिया गया है। बता दें कि शहर की दीवारों, गुमटियों तथा अन्य जगहों पर यह पोस्टर सोमवार से दिखाई दे रहे हैं।
भाजपा की छबि खराब करने का प्रयास
लधवे भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे का कहना है कि यह बौखलाहट के सिवा कुछ नहीं है। इससे कुछ होने वाला नहीं है। यह कार्य भाजपा की छवि खराब करने के लिए किया गया है। परंतु इससे कुछ होने वाला नहीं है। भाजपा सरकार ने विकास कार्य कराए हैं, जनता उन्हें अच्छे से जानती है। दूसरे दल आपसी गुटबाजी में ही उलझे हुए है। विकास के दम पर ही हम आने वाले समय में जनता के बीच में जाएंगे, जिन अज्ञात लोगों ने भी दीवारों पर यह पोस्टर चिपकाए हैं, वह गलत है। एक बार मैं इसे समझ लूं फिर आगे तय किया जाएगा कि क्या करना चाहिए।
MP News: पोस्टर वॉर: भोपाल के बाद अब बुरहानपुर में सीएम शिवराज के पोस्टर
Highlights
- लिखा- 50 फीसदी लाओ, फोन पे काम कराओ
Leave a comment
Leave a comment