MP News : केवलारी में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ पर गुंडागर्दी के आरोप, पत्रकार को शिकायत वापस लेने दी धमकी

सिवनी जिले में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। केवलारी अनुविभाग के प्रभारी एसडीओ राजगुरु चौबे पर भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकार को धमकाने और 181 की शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पुलिस और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Rashtrabaan

    सिवनी, राष्ट्रबाण। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) इन दिनों लगातार चर्चाओं में है। ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर शिकायतें थमने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला केवलारी अनुविभाग का है, जहां प्रभारी एसडीओ राजगुरु चौबे पर पत्रकार प्रवीण दुबे को धमकाने का आरोप लगा है।

    दरअसल, डोभ-खरसारु मार्ग और पुलिया निर्माण में अनियमितताओं को लेकर पत्रकार प्रवीण दुबे ने समाचार प्रकाशित किया था। इसके साथ ही उन्होंने लिखित रूप से तथा 181 सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन एसडीओ शिवशंकर चौकसे ने जांच की और ठेकेदार से करीब 11 लाख रुपये की राशि की कटौती की।

    लेकिन कार्रवाई के तुरंत बाद एसडीओ चौकसे का तबादला हो गया और उनकी जगह राजगुरु चौबे को प्रभारी एसडीओ बना दिया गया। आरोप है कि पदभार संभालने के बाद से ही चौबे पत्रकार प्रवीण दुबे पर लगातार शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।

    झूठी FIR और मकान पर जेसीबी चलाने की धमकी

    पत्रकार प्रवीण दुबे का कहना है कि शिकायत वापस न लेने पर उन्हें झूठे केस में फंसाने, मकान पर जेसीबी चलाने और यहां तक कि जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उनका कहना है कि ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत से निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। मूल्यांकन से अधिक भुगतान करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन इस घोटाले को उन्होंने उजागर कर दिया। यही वजह है कि अधिकारी और ठेकेदार अब उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं।

    सरकार की छवि पर आंच

    इस पूरे घटनाक्रम से मुख्यमंत्री मोहन यादव की सीएम हेल्पलाइन योजना पर भी सवाल उठ रहे हैं। शिकायतकर्ता को न्याय मिलने की बजाय, अधिकारी ही धमकी देते दिख रहे हैं। पत्रकारों का कहना है कि एसडीओ चौबे का व्यवहार किसी अधिकारी का नहीं, बल्कि गुंडे जैसा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऑडियो क्लिप में उनकी धमकी भी स्पष्ट सुनाई दे रही है। इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है।

    पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन

    पत्रकार प्रवीण दुबे ने इस मामले की शिकायत श्रमजीवी पत्रकार संघ केवलारी के माध्यम से पुलिस, एसडीएम केवलारी और जिला कलेक्टर सिवनी से की है। संघ का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो पत्रकार समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

    Read Also : पुलिया निर्माण शुरू होने से पहले ही राशि लैप्स, पंचायत से छीना काम

    error: Content is protected !!