भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय ही बचा है। बीजेपी ने अपनी रणनीति मजबूत कर ली है। इसी बीच रक्षाबंधन से पहले सीएम शिवराज लाडली बहनों को तोहफा देने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 26 अगस्त को लाडली बहना सम्मेलन में इसकी घोषणा कर सकते हैं। सीएम शिवराज सिंह ने विकास पर्व में कई लोकार्पण और भूमिपूजन किया है। इसी बीच कई योजनाएं भी लागू की है। सीएम शिवराज रक्षाबंधन के पहले प्रदेश की लाडली बहनों को तोहफा भी दे सकते हैं। 26 अगस्त को होने वाली लाडली बहना सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अफसर को दिशा-निर्देश दे चुके हैं। तो वहीं सीएम शिवराज सिंह ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लाडली बहना सम्मेलन बुलाने की तैयारी की है। सम्मेलन में लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। योजना में देने वाली राशि 1000 से बढ़ाकर 1250 रुपए होने की उम्मीद है। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह ने भविष्य में लाडली बहनों को 3000 प्रति माह देने की घोषणा की थी। इसके साथ ही 1 हजार के बाद 1250, फिर 1506, फिर 1750, फिर 2006, फिर 2250 से 2500, फिर 2750, फिर 3000 प्रति माह करने की घोषणा कर सकते हैं।
Bhopal News: रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों की बढ़ सकती है किश्त की राशि
Highlights
- सीएम शिवराज सम्मेलन में कर सकते है बड़ा ऐलान