मुंबई, राष्ट्रबाण। महाराष्ट्र में एक दवा फैक्ट्री में आगजनी की घटना ने सभी का दिल दहला दिया है। इस भीषण आग में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं कई शव अभी तक मलवे में दबे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में यह हादसा हुआ है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के अधिकारी ने बताया कि मुंबई से लगभग 170 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रायगढ़ जिले की यह घटना है। यहां के एमआईडीसी महाड में दवा कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर की फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह 11 बजे आग लगी थी। अधिकारी ने कहा, ‘सुबह सात बजे तक चार शव मिले थे और शाम पांच बजे तक और 4 शव बरामद किए गए। शेष तीन लोगों की तलाश के लिए स्थानीय एजेंसियों के साथ-साथ एनडीआरएफ के कर्मियों का अभियान जारी है। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी, जिससे घटनास्थल पर मौजूद रसायनों के पीपे (बैरल) फट गए और आग ने भीषण रूप ले लिया। मृतकों की पहचान का प्रयास जारी है। साथ ही लापता लोगों के नाम और एड्रेस भी तलाशे जा रहे हैं।