चंडीगढ़, राष्ट्रबाण। हरियाणा में एक बार फिर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की घटना ताजा हो गई। दरअसल झज्जर जिले में रविवार को इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या कर दी गई गई है। हत्याकांड को भी ठीक उसी तरह अंजाम दिया गया है जिस तरह से सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया गया था। इस हत्याकांड में 7 नामजद समेत 12 लोगों के खिलाफ 302, 307 और आर्म्स ऐक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। वह एसयूवी से आ रहे थे और उनकी कार रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी थी क्योंकि ट्रेन को गुजरना था। इस दौरान उनका पीछा करते हुए आ रहे आई 20 कार सवारों ने उनके बगल में ही गाड़ी खड़ी कर दी। इसके बाद आई 20 से 5 बदमाश उतरे और नफे सिंह राठी की फॉर्च्यूनर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसमें नफे सिंह राठी और उनके एक साथी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस को उस आई 20 कार की तलाश है, जिसमें बदमाश सवार थे।
पुलिस सीसीटीवी से खंगाल रही हत्यारों के सुराग…
बदमाश जिस कार में सवार थे, उसकी एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है। इस फुटेज में दिखता है कि कार पहले क्रॉसिंग की ओर जाती है और फिर 20 मिनट बाद वापस भी लौटती है। नफे सिंह राठी फॉर्च्यूनर में आगे ही बैठे थे और उनके भतीजे गाड़ी चला रहे थे। वहीं पीछे इंडियन नेशनल लोकदल के नेता जयकिशन दलाल बैठे थे। एक गनर भी पीछे ही बैठा था, जो नफे सिंह की सुरक्षा में तैनात था। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने कुल 20 राउंड फायरिंग की थी, जिनमें से ज्यादातर गोलियां नफे सिंह को ही निशाना बनाकर चलाई गईं।