नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। दिल्ली के दक्षिणपुरी जे-ब्लाक अंबेडकर नगर में गुरुवार शाम अचानक निर्माणाधीन इमारत गिरने से अफरा-तफरी मच गई। इस इमारत के मलबे में 4 से 5 लोगों के दबे होने की आंशका व्यक्त की जा रही है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पांच फायर ब्रिगेड एवं दमकल पहुँचकर बचाव कार्य कर रहा है। जानकारी के अनुसार यह बिल्डिंग नानकी पब्लिक स्कूल की है। जबकि बगल में ही इस नानकी पब्लिक स्कूल का संचालन किया जाता है और यहां स्कूल की नई इमारत बनाई जा रही थी।अग्निशमन विभाग के अनुसार, पहले चौथे तल का लेंटर गिरा। इसके बाद इसके मलबे के वजन से तीसरा तल भी ढह गया।
पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां…
बताया जा रहा है कि इमारत का निर्माण कार्य जारी है इसी बीच यह इमारत भरभरा कर गिर गई। वहीं इमारत में काम कर रहे पांच से सात श्रमिक इसमें दब गए जिन्हें मलबे से निकलने के बाद इलाज के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। फिलहाल श्रमिकों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मौके पर दिल्ली पुलिस के जवान व फारेंसिक विशेषज्ञ, डीडीएमए, फायर ब्रिगेड दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी राहत व बचाव कार्य के लिए मौजूद रहे। मौके पर अग्निशमन की पांच गाड़ियां भी मौजूद रही।
New Delhi News: निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरने से 5 लोग दबे,दमकल ने मौके पर पहुँचकर संभाला मोर्चा
Leave a comment
Leave a comment