New Delhi News: एमपी और यूपी में भारी बारिश की चेतावनी

Rashtrabaan
Highlights
  • मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बिहार में बाढ़ का खतरा

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। मानसून के आगमन के साथ ही हर राज्य एवं शहर में झमाझम बारिश का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार एमपी, यूपी सहित 20 अन्य राज्य में अगले 4 दिन तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग की मानें तो अब तक पूरे देश में सामान्य से 8 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से 40 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। दक्षिण भारत में सामान्य से 43 प्रतिशत कम बरिश दर्ज की गई है। मध्य भारत में 4 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में 16 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। बतां दें कि नई दिल्ली में खराब मौसम के कारण तीन फ्लाइट्स को दिल्ली एयरपोर्ट से डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं एक को लखनऊ और दो फ्लाइट्स को अमृतसर एयरपोर्ट भेजा गया है। इधर बिहार में नेपाल से आने वाले पानी के कारण बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

- Advertisement -

आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों ने गवाई जान
मिली जानकारी अनुसार बिहार में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं यूपी में जोरदार बारिश के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का कुशीनगर दौरा रद्द हो गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी 7 जुलाई को यहां आने वाले थे।

- Advertisement -

इन राज्यों भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!