नीतीश बनें उप-प्रधानमंत्री, भाजपा नेता की मांग पर बवाल

भाजपा नेता ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को देश के उप-प्रधानमंत्री का दर्जा प्रदान कर दिया जाए तो बिहार भी धन्य होगा और हमें जगजीवन राम के बाद दूसरा उपप्रधानमंत्री मिल जाएगा।

Rashtrabaan Digital
Nitish should become deputy prime minister, uproar over BJP leader's demand

अमित शाह के बयान की दिलाई याद
नई दिल्ली. राष्ट्रबाण।
बिहार की राजनीति भाजपा नेता अश्विनी चौबे के एक बयान से गरमायी हुई है। अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री बनाने की मांग कर दी, जिसके बाद जदयू की ओर से जवाब आया है। जदयू नेता ने अमित शाह के बयान को याद दिलाया है।

- Advertisement -

कहा, बिहार भी धन्य होगा

दरअसल, भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सीनियर नेता अश्विनी चौबे ने हाल में मीडिया से बातचीत के दौरान ये मांग की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पूरे देश में नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर रहे। एनडीए के संयोजक की भूमिका में देशभर में रहे। भाजपा नेता ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को देश के उप-प्रधानमंत्री का दर्जा प्रदान कर दिया जाए तो बिहार भी धन्य होगा और हमें जगजीवन राम के बाद दूसरा उपप्रधानमंत्री मिल जाएगा। ये मेरी निजी इच्छा है।

- Advertisement -

जदयू की ओर से आया जवाब

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अश्विनी चौबे की डिमांड पर कहा कि कौन क्या कहता है ये मेरा संदर्भ नहीं है। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

- Advertisement -

बिहार की उम्मीद हैं नीतीश कुमार

जदयू नेता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की राजनीतिक जोड़ी ने विपक्ष को राजनीतिक रूप से लकवाग्रस्त करा दिया। बिहार में लोकसभा की सीटों पर एनडीए के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार की उम्मीद हैं और एनडीए के सारे सहयोगी दलों को इसका एहसास है।

क्यों छिड़ गयी सियासी चर्चा?

दरअसल, बिहार में एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा, इसे लेकर एक बहस पिछले दिनों सियासी गलियारे में छिड़ी रही। इसे लेकर विपक्ष ने भी कई सवाल उठाए। भाजपा की ओर से यह बयान लगातार आता रहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा।

- Advertisement -
error: Content is protected !!