हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

Rashtrabaan
Highlights
  • बाइक चलाते समय गिरा हाईटेंशन तार, बाइक सहित जिंदा जला शख्स

कोरबा,राष्ट्रबाण। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां चलती बाइक में हाईटेंशन तार गिरने से बाइक में आग लग गई जिसमें झुलसे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल बाइक सवार पर 11 केवी तार टूटकर गिर गया। जिसके कारण युवक को संभलने का भी मौका नही मिला।जिसके कारण युवक जिंदा जल गया। जानकारी में पुलिस ने बताया की घटना नोनबिर्रा से लगे ग्राम सेन्द्रीपाली की है जहां ताराचंद अग्रवाल पूजा के लिए फूल तोड़ने निकला था कि सड़क पर ही उसके ऊपर 11केवी का करंट प्रवाहित तार टूट कर गिर गया। तार उसके बाइक से होते हुए गीली जमीन को भी छू गया जिससे करंट का प्रवाह जमीन के साथ उसके बाइक और शरीर पर हो गया। अचानक ही बाइक आग की लपटों से घिर गई और देखते ही देखते युवक जिंदा जल गया।

- Advertisement -

विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने
दर्दनाक घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग पर घोर लापरवाही के आरोप जड़े गए हैं। दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि तार काफी दिनों से नीचे झूल रहा था इसकी शिकायत बिजली विभाग में की गई थी इसके बाद भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया। आखिरकार एक व्यक्ति की जान चली गई। घटना की सूचना मिलने के उपरांत मौके पर करतला पुलिस पहुंचकर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!