संसद में सोनिया गांधी से मिले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Rashtrabaan
Highlights
  • सोनिया ने मणिपुर हिंसा को लेकर की चर्चा

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। संसद के मानसून सत्र में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच मुलाकात हुई। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच कुछ बातचीत भी हुई। इस दौरान सोनिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सदन में मणिपुर वीडियो मुद्दे पर चर्चा की मांग की। कांग्रेस नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मुद्दे पर कहा कि वह इसे देखेंगे। वहीं सदन की बैठक आरंभ होने से कुछ देर पहले पीएम मोदी ने सदन में सत्तापक्ष और विपक्षी सदस्यों की दीर्घा की तरफ जाकर नेताओं का अभिवादन किया। जब वह विपक्ष की दीर्घा के पास पहुंचे तो सोनिया गांधी के साथ उनकी थोड़ी देर बातचीत हुई। संसद सत्र के पहले दिन नेता आमतौर पर एक दूसरे का अभिवादन करते हैं।

- Advertisement -

मणिपुर हिंसा को लेकर सोनियों ने की चर्चा
बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से कहा है कि वह मणिपुर मुद्दे पर सदन में चर्चा चाहती हैं। वहीं पीएम मोदी ने सोनिया गांधी से शायद इस बात की कल्पना नहीं की होगी। पीएम मोदी ने सोनिया की बात सुनने के बाद कहा कि ठीक है, हम इसे देखेंगे। बता दें कि संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हुआ है। ऐसे में मणिपुर घटना पर सोनिया की मांग एक तरह से विपक्ष की मांग हुई।

- Advertisement -

मणिपुर में हुई बहुत ही शर्मनाक घटना: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने की घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है और इससे पूरे देश का अपमान हुआ है। संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले, मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देशवासियों को विश्वास दिलाया कि इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि ‘मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ है…इसके दोषियों को कभी माफ नहीं किया जा सकता है।Ó

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!